
देहरादून। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक लोडर चालक का जब ट्रैफिक पुलिस चालान किया तो वो बीच सड़क लेट गया।
इससे ट्रैफिक पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने किसी तरह से बीच सड़क से खड़ा किया। और फिर चेतावनी देकर छोड़ दिया। देहरादून के दिलाराम चौक पर चालान काटने से गुस्साए एक ड्राइवर ने बीच सड़क लेटकर हंगामा किया।
चालान से बचने को लोडर चालक सड़क पर लेट गया। चालक का कहना था कि पहले भी उसके कई चालान हुए हैं। और वो कितने चालान भरेगा। जिसके बाद यातायात पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया।