उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

छड़ी यात्रा का ज्योतिष्पीठ में हुआ भव्य अभिनन्दन

Listen to this article

छड़ी यात्रा का ज्योतिष्पीठ में हुआ भव्य अभिनन्दन
उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा पर निकली पवित्र छडी

जिसमें सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि सम्मिलित होते हैं,

चमोली। भगवत्पाद आदि शंकराचार्य जी के आदेशानुसार पूर्वकाल में लोककल्याण के लिए इस यात्रा को हमारे संतगण करते थे।

कालान्तर में बन्द हो चुकी इस यात्रा को पुनः अखाडा परिषद के प्रयास से शुरु किया गया जो कि 24 सितम्बर से 1 नवम्बर तक चलेगी, ये यात्रा उत्तराखंड की चारों धाम सहित सभी महत्वपूर्ण देवस्थल पर जाएगी ।

आज प्रातः इस यात्रा के सन्त गणों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज की गद्दी का दर्शन कर प्रसाद प्राप्त किया ।

ज्योतिष्पीठ की ओर से सभी सन्तों सहित छड़ी का भव्य स्वागत अभिनन्दन ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द द्वारा चादर और माला पहनाकर किया गया ।

यात्रा में पधारे प्रेमगिरि महाराज, महंत पुष्कर गिरि , महंत शिवदत्त गिरि, विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी, शिवानन्द उनियाल, जितेन्द्र खुराना, अमित तिवारी, महिमानन्द उनियाल, जगदीश उनियाल, संतोष सती, अभिषेक बहुगुणा, आदि उपस्थित रहे ।

उक्त जानकारी ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के मीडिया प्रभारी डाक्टर शैलेन्द्र योगी उर्फ योगीराज सरकार ने दी है।
ललिता प्रसाद लखेड़ा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:  पुलिस ने नबालिग लड़की को भगाने वाले दो आरोपी दबोचे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!