डोईवाला। हरेला पर्व के अवसर पर नगर पालिका परिषद डोईवाला जौलीग्रांट अठूरवाला के वार्ड 7 मैं विभिन्न प्रजाति के 50 पौधों का रोपण किया।
सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि मनुष्य ने विकास के नाम पर प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचाया है। हरेला से कुछ हद तक उनकी भरपाई हो सकेगी।
समाजिक दूरी को ध्यान मैं रखते हुए इस अभियान को सफल बनाने में सुरेंदर नेगी, सीएम,कोठियाल, राकेश पटवाल, गुड्डु चौहान, तिरवेनी रावत, सुनील बिंजौला, पार्वती देवी, नीलम देवी नगर पालिका के कर्मचारियों सुपरवाइजर तपस कांगड़ा, दीपक, सुभाष विजेंद्र, गोपी, आदि का सहयोग रहा।