
देहरादून। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार के दिन प्रदेश में पौड़ी, टिहरी, देहरादून, रूद्रप्रयाग बागेश्वर, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ में भारी से बहुत बारिश हो सकती है। इसके लिए विभाग ने ऑरेंज कलर का अलर्ट जारी किया है।
वहीं रविवार सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावनाएं हैं। जिन किसानों की धान की फसल खेतों में तैयार है। ऐसे किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है।