डोईवाला। आगामी विस चुनाव को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा की एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रदेश के पदाधिकारी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अखिल अखिल भारत हिंदू महासभा 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों में अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी। और उत्तराखंड से पलायन को रोकने के लिए गांव-गांव में हिंदू महासभा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर गौ रक्षा, गंगा रक्षा, मठ मंदिरों की सुरक्षा के लिए प्रयास करेगी।
चारों धामों से जुड़े पुजारियों की आर्थिक मदद भी की जाएगी। कहा कि देवभूमि में जिसकी भी सरकार बनी है उसने कभी राज्य की मूल मूल भावना को नहीं समझा है। हिंदू महासभा देवस्थान बोर्ड के गठन का भी विरोध करेगी। और चार धाम यात्रा खोलने के लिए संघर्ष करेगी। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी स्वामी दामोदराचार्य, प्रदेश मीडिया प्रभारी खुशीराम रणाकोटी, महंत प्रेमानंद शास्त्री आदि उपस्थित रहे।