प्रेस क्लब के पत्रकारों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा किट प्रदान किए
डोईवाला। जौलीग्रांट की सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा डोईवाला प्रेस क्लब में पत्रकारों को सुरक्षा किट बांटी गई।
सामाजिक कार्यकर्ता संगीता चौहान और समीर फरासी ने प्रेस क्लब डोईवाला में पत्रकारों को सुरक्षा किट बांटते हुए कहा कि कोरोनाकाल में पत्रकार अपनी जान जोखिम में ड़ालकर खबरों को ढूंढ-ढूढकर ला रहे हैं। और लोगों को मीडिया जगत के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए पत्रकारों को भी सुरक्षा किट आदि दिए जाने चाहिए। कहा कि देश के चौथे स्तम्भ से सभी को काफी उम्मीदें हैं। इसलिए उनका भी ध्यान रखा जाना चाहिए।
मीडियाकर्मियों को जिसमें एन95 मास्क, पल्स ऑक्सीमीटर, वेपोराइजर, थर्मामीटर, फेसशील्ड और सेनिटाइजर आदि दिए गए। मौके पर राजेंद्र वर्मा, सीएम कोठियाल, प्रीतम वर्मा, नवल किशोर यादव, जावेद हुसैन, संजय अग्रवाल, ओमकार सिंह, पवन सिंघल, अंजना गुप्ता, विजय शर्मा, विक्रांत वर्मा, चमन कौशल, संजय राठौर आदि उपस्थित रहे।
डोईवाला फोटो2: प्रेस क्लस में पत्रकारों को सुरक्षा किट बांटी गई