उत्तराखंडखेलदेहरादूनराज्य

हरक्यूलिस रस्साकसी में होली एंजेल का सभी वर्गो में शानदार प्रदर्शन

तीन दिवसीय हरक्यूलिस रस्साकस्सी प्रतियोगिता का शानदार समापन

Dehradun. होली एंजेल विद्यालय द्वारा आयोजित द्वितीय हरक्यूलिस रस्साकस्सी प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें होली एजेंस स्कूल का प्रदर्शन शानदार रहा।
मुख्य अतिथि के रूप में होली एजेंस ग्रुप के संस्थापक डॉ देवी प्रसाद बछेती और विशिष्ट अतिथि एयरफोर्स ऑफिसर डीपी रतूड़ी ने विजेताओं को ट्राफी और प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि रस्साकसी प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
अंडर 13 में होली एंजेल स्कूल डोईवाला ने प्रथम स्थान, फुट हिल्स एकेडमी ने दूसरा स्थान और होली एंजेल स्कूल ऋषिकेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 15 मुकाबले में होली एंजेल डोईवाला प्रथम स्थान डीएसबी दूसरे और होली एंजेल डोईवाला तीसरे स्थान पर रहा।
अंडर 17 मुकाबले में होली एंजेल स्कूल प्रथम डीएसबी दूसरे स्थान और फुटहिल्स अकैडमी तीसरे स्थान पर रहा। अंडर 19 मुकाबले में भी होली एंजल स्कूल डोईवाला विजेता रहा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर आकाश कुसुम बछेती, उप प्रधानाचार्य आरएल थपलियाल, विद्यालय कोऑर्डिनेटर हरप्रीत कौर,  डायरेक्टर ऑफ ब्लूमिंग बड स्कूल  से जेठुरी, ग्राम प्रधान अनिल पाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  सैन्यभूमि उत्तराखण्ड में शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए बड़ी राहत, नियुक्ति की समयसीमा को 2 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष करने पर सैनिक कल्याण मंत्री ने मुख्यमंत्री सहित सम्पूर्ण मंत्रिमण्डल का जताया आभार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!