Dehradun. क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ कालूसिद्ध मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालू शामिल हुए।
रविवार के दिन क्षेत्र की शांति और खुशहाली के लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा कालूसिद्ध मंदिर में विशेष-पूजा अर्चना की गई। जिसमें उनका परिवार भी शामिल हुआ। विशेष पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सुबह ग्याराह बजे शुरू हुआ भंडारा दोपहर तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने कालूसिद्ध मंदिर में गुड और बतासे का प्रसाद चढाया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख खेम सिंह पाल, राजकुमार राज, प्रदीप नेगी, अशोक राज पवार, पंकज रावत, चंद्रभान पाल, भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह रावत, दिनेश सजवान,
विक्रम नेगी, मनीष यादव, ईश्वर रौथान, हिमांशु राणा, मयंक, चंदन जयसवाल, आशा सिवान, स्वीटी पवार, राममूर्ति, राजकुमार पुण्डीर, राजेश भट्ट, अवतार सिंह आदि उपस्थित रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!