
Dehradun. नागाघेर, शांतिनगर में पिछले वर्ष हरेला पर्व के दौरान लगाए गए पीपल व बरगद के पौधों का सभी स्थानीय ग्रामीणों के साथ केक काट कर व पेड पर रक्षासूत्र बाँधकर जन्मोत्सव मनाया।
भाजपा के पूर्व जिलामंत्री सुबोध जायसवाल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने पौधों को रक्षासुत्र बांधकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। कहा कि पेड लगाना मात्र दिखावा नहीं होना चाहिए। पेड़ों को लगाने के बाद उसकी देखरेख व सुरक्षा भी करनी चाहिए।
ताकि वास्तव में उत्तराखण्ड का यह पर्व धरातल पर उतर सके। ज्यादा से ज्यादा पेड न लगाकर पर्यावरण को बचाया जाना चाहिए। जिस तरह से प्रदूषण बढ रहा है उसी अनुपात में पौधों का बड़ा करना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी होनी चाहिए।