उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटन

कोविड के कारण एयरपोर्ट पर पैसेंजरों की संख्या में जबरदस्त गिरावट

डोईवाला। कोविड के ओमक्रॉन वेरियंट के कारण एयरपोर्ट पर हवाई पैसेंजरों की संख्या में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है।

बृहस्पतिवार को एयरपोर्ट पर कम पैसेंजरों के कारण कुल 12 फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया गया। एयरपोर्ट पर कुल 22 से 24 फ्लाइटें आवाजाही करती थी। लेकिन अब फ्लाइटों की संख्या आधे से भी कम हो गई है। वहीं कई शहरों की उड़ानें भी ठप पड़ी हैं। कम फ्लाइटें आने से पैसेंजरों की संख्या में कमी आई है। वर्तमान में दिल्ली, पंतनगर, मुंबई और अहमदाबाद की उड़ानें ही एयरपोर्ट आ रही हैं। पहले प्रतिदिन दो हजार के लगभग पैसेंजर आवाजाही करते थे।

लेकिन अब जौलीग्रांट से चार सौ से पांच सौ के बीच ही पैसेंजर हवाई सफर कर रहे हैं। जिससे दिन भर व्यस्त रहने वाला जौलीग्रांट वर्तमान में पैसेंजरों और फ्लाइटों की कमी से जूझ रहा है। पिछले कई हफ्तों से हवाई पैसेंजरों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। बृहस्पतिवार के दिन कुल आठ फ्लाइट एयरपोर्ट पहुंची। जिसमें काफी कम हवाई यात्री एयरपोर्ट पहुंचे। और वापसी को रवाना हुए। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि कोविड के कारण एयरपोर्ट पर पैसेंजरों की संख्या आधे से ही कम रह गई है।

ये भी पढ़ें:  नकली पनीर की कालाबाजारी में लिप्त 3 मुख्य अभियुक्त दून पुलिस की गिरफ्त में, फैक्ट्री में तैयार नकली पनीर को सेलाकुई तथा विकासनगर क्षेत्र से भी किया जा रहा था सप्लाई

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!