उत्तराखंड

सूचना विभाग शासन और जनता के बीच करता है सेतु का कार्य : संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय

टिहरी : एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर पहुंचे सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड के संयुक्त निदेशक/जनपद नोडल ऑफिसर डॉ. नितिन उपाध्याय द्वारा गुरूवार को जिला सूचना कार्यालय टिहरी गढ़वाल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यलय पटल सहायकों से कार्याें की जानकारी लेते हुए पत्रवलियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनपद नोडल ऑफिसर द्वारा जिला सूचना केन्द्र नई टिहरी में मीडिया से वार्तालाप किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की मनसा हर वर्ग को लाभ पहुंचाने की है, जिसके तहत सूचना विभाग के जनपद नोडल ऑफिसरों द्वारा क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है। इस दौरान उनके द्वारा पत्रकारों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं और पत्रकार हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा अपनी समस्याओं यथा पत्रकारों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बीजकों का भुगतान जनपद स्तर से करने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को परिवहन निगम की बसों की तर्ज पर टीजीएमओ की बसों में भी सुविधा देने, वीआईपी कार्यक्रमों में प्रेस गैलरी बनाने, प्रेस मान्यता और पत्रकार पेंशन नियमावली में शिथिलीकरण, प्रत्येक छः माह में प्रेस कांफ्रेस का आयोजन, विज्ञापन बीजकों का समय से भुगतान करने, मान्यता समिति और पत्रकार कल्याण कोष समितियों में क्षेत्रीय पत्रकारों को सम्मिलित करने आदि समस्याएं/मांगे रखी गई। पत्रकारों की समस्याओं को सुनते हुए कुछ शंकाओं का निदान कर शेष के संबंध में उच्च स्तर पर अवगत कराने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग और मीडिया एक दूसरे के पूरक होते हैं और जनपद टिहरी में आपसी समन्वय के साथ किया जा रहा कार्य एक बेहतर कार्य शैली को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:  श्रृद्धालुओं को अब चीन के कब्जे वाले तिब्बत जाने की जरूरत नहीं, धामी सरकार ने बनाया यात्रा का 5 दिवसीय टूर पैकेज

तत्पश्चात् संयुक्त निदेशक द्वारा न्यू टिहरी प्रेस क्लब का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब के पदाधिकारी द्वारा डॉ. उपाध्याय को माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट एवं महासचिव गोविंद पुंडीर द्वारा सभी प्रेस प्रतिनिधियों की तरफ से पत्रकार हित में मांग पत्र दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र दुमोगा, गोविंद बिष्ट, अनुराग उनियाल, विक्रम बिष्ट, जयप्रकाश पाण्डेय, मुकेश रतूड़ी, सुभाष राणा, जयप्रकाश कुकरेती, राजेन्द्र नेगी, विजय गुसाई, बलबीर नेगी, मधुसूदन बहुगुणा,  प्रदीप डबराल, मुनेन्द्र नेगी, धनपाल गुनसोला, सूर्य रमोला, सौरभ सिंह, जगत तोपाल, भारती सकलानी, जगत तोपवाल, रोशन थपलियाल, धीरेन्द्र भण्डारी, मनमोहन रावत, अब्बल चन्द रमोला, बलवन्त रावत, विजय दास आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!