उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराज्य

चारधाम यात्रा से पहले मॉक ड्रिल करने व एम्बुलेंस चालकों के मोबाइल नम्बर कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश

गोचर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को आगामी चार धाम यात्रा व अस्पताल जनता

के द्वार कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने सीएमओ को चार धाम यात्रा से पहले मॉक ड्रिल करने तथा एम्बुलेंस चालकों के

मोबाइल नम्बर सहित लिस्ट कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने, मेडिकल स्टाफ के साथ साथ

पर्याप्त मात्रा में मेडिसीन, आक्सीजन तथा छोटे उपकरण रखने के निर्देश दिए। पाण्डुकेश्वर में

हैल्थ पोस्ट के लिए स्थान चिन्हित करने तथा घांघरिया में मेडिकल रिलीव पोस्ट के लिए

भवन हस्तांतरित करने को लेकर एसडीएम जोशीमठ से पत्राचार करने को कहा। साथ ही

जिन संसाधनों के लिए बजट की आवश्यकता है उसमें शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए।

वहीं अस्पताल जनता के द्वार के छूटे हुए मानसिक व ईएनटी के रोगियों के लिए दूसरे

जिलों से विशेषज्ञ बुलाकर कैंप लगाने तथा इस साल का रोस्टर जारी करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ राजीव शर्मा, एसीएमओ

वीपी सिंह, हरीश थपलियाल, डॉ आलिन्द पोखरियाल सहित अन्य वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

ललिता प्रसाद लखेड़ा

ये भी पढ़ें:  मंगलसूत्र पर गर्म हुई सियासत, पीएम के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष का तीखा हमला

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!