अपराधउत्तराखंडराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

यहाँ कृषि भूमि पर “हाट मिक्स प्लांट” लगाए जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

गौचर। गौचर पालिका क्षेत्र के वसंतपुर शैल में कृषि योग्य भूमि में हाट मिक्स प्लांट लगाए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है।

जिलाधिकारी चमोली तथा स्थानीय विधायक अनिल नौटियाल को सौंपे पत्र में सचिदानंद

शैली, विनोद शैली, रमेश कुमार शैली, पुष्पा शैली,उन्नमानंद शैली, मोहन प्रसाद शैली,

सतीश चन्द्र शैली, राकेश शैली, महादेव बहुगुणा, विजय प्रसाद डिमरी, पुष्कर गुसाईं,

मनोज शैली, नरेंद्र शैली, विपुल डिमरी के पालिका पार्षद अनिल नेगी आदि ने कहा कि

दून ऐशोसिएट द्वारा उनकी कृषि योग्य नाप भूमि में हाट मिक्स प्लांट लगाया जा रहा है जो

सरासर ग़लत है। इन लोगों का कहना है कि इस प्रकार के प्लांट लगाए जाने से क्षेत्र में प्रदूषण

फैलने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इन लोगों का कहना कि

जमीन को लीज पर लेते समय उनसे हाट मिक्स प्लांट लगाए जाने की बात छुपाई गई है। उनको

बताया गया था कि उन्हें केवल कंक्रीट रखने की जगह चाहिए। लेकिन अब जब भारी भरकम

मशीनें विना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व प्रशासन की अनुमति के वहां पहुंचाई गई तब पता चला

कि सड़कों के डामरीकरण के लिए हाट मिक्स प्लांट स्थापित किया जा रहा है।इन लोगों ने

चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी कृषि योग्य भूमि में जबरन हाट मिक्स प्लांट लगाया

गया तो उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। दूसरी ओर दून ऐशोसिएट के

अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने जो जमीन ग्रामीणों से तीन साल के लिए लीज पर ली है।

वह गांव से लगभग डेढ़ कीलो मीटर दूर है जिसका भुगतान भी किया जा चुका है उनका

कहना है कि उन्होंने तहसील प्रशासन से मौका मुआयना करने के उपरांत परमीशन के फाइल

प्रशासन को सौंप दी है अगर परमीशन नहीं मिलती है प्लांट नहीं लगाया जाएगा।

ललिता प्रसाद लखेड़ा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आर्थिकी एवं पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!