उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
इस भाजपा सभासद ने स्कूल को दिलवाए 62 स्टूल व 2 सीलिंग फैन

देहरादून। राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज कोटी में अठुरवाला प्रथम वार्ड संख्या 8 सभासद संदीप सिंह नेगी के प्रयास और लालतप्पड़ स्थित मोशिको शूज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से सहयोग से 62 स्टूल व 2 सीलिंग फैन दिए गए।
कॉलेज प्रबंधन द्वारा सभासद संदीप सिंह नेगी ने कहा कि कोटी स्कूल में कॉलेज प्रशासन द्वारा कई समस्याएं बताई गई थी। जिन्हे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय विजय नाथ गिरी, अध्यापक गिरिराज सिंह गुसांईं, स्टाफ व युवा नेता मुकेश पंवार, सभासद संदीप सिंह नेगी, संदीप वासन (रोमी वासन), अमर सिंह, देवेंद्र सिंह, विक्की आदि उपस्थित रहे।