
जनता से किए वादे एक साल में करूंगी पूरा: रीता पाल
देहरादून। माजरीग्रांट तृतीय जिल पंचायत सीट से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी रीता पाल ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान वो जो वादे जनता से कर रही हैं उन्हे वो जीतने के बाद एक वर्ष के भीतर पूरा करेंगी।
भाजपा की जिला पंचायत प्रत्याशी ने कहा कि बिजली, सड़क, स्वास्थ, रोजगार, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, नदियों पर पुल बनवाने, पुलिस गश्त बढवाने, जंगली जानवरों से आतंक आदि मुद्दों को लेकर वो चुनावी मैदान में उतरी हैं। और उन्हे विश्वास है कि जनता उन्हे मौका देगी। भानियावाला के दून जायजा होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना और युवाओं को औद्योगिक क्षेत्र माजरीग्रांट में रोजगार दिलवाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने पिछले कार्यकाल में कोई कार्य नहीं किए हैं। और वो अपने संगठन के नाम भी परहेज कर रहे हैं। इसलिए ऐसे प्रत्याशी पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार है। जिससे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। इस अवसर पर सीएम के ओएसडी धीरेंद्र पंवार, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, करन बोरा, मनोज कांबोज, नरेंद्र नेगी, राजन गोयल, चंद्रभान सिंह आदि उपस्थित रहे।