Dehradun. जौलीग्रांट के बागी में भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
कथा के शुभारंभ से पहले ढोल-दमाऊ और मसक बाजे के साथ निकाली भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ जौलीग्रांट बागी के शिव मंदिर से शुरू हुआ। जिसके बाद कलश यात्रा कोठारी मोहल्ले जूनियर हाईस्कूल के पास से होती हुई कोठारी मोहल्ले शिव मंदिर पहुंची।
और फिर सभासद राजेश भट्ट के घर के पास से होती हुई वापस बागी शिव मंदिर पहुंची। भागवत कथा के शुभारंभ से पहले ढोल-दमाऊ और मसक बाजे के साथ ही माता की डोली और नागराजा की डोली विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
श्रद्धालुओं ने माता की डोली और नागराजा की डोली से आर्शीवाद लिया। कथावाचक प्रमोद चमोली ने कहा कि भागवत कथा सुनने से ही मानव जीवन का उद्धार हो जाता है। भागवत कथा सच्चे हृदय और मन के अंदर किसी प्रकार की ईर्ष्या द्वेष नहीं रहते हुए मनुष्य अगर भागवत कथा का श्रवण करें तो मानव का उद्धार अवश्य होता है।
आचार्य ने कहा कि दुराचारी भी सच्चे हृदय से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करे तो वह सदाचारी जीवन जीने के लिए उसे प्रेरणा मिल जाती है। और वह अच्छे मार्ग पर आ जाता है। कहां की जिस जगह भागवत कथा होता है वह स्थल बहुत ही पवित्र होता है।
इस अवसर पर डोली उपासक दर्शनलाल चमोली, आचार्य सुमित डोभाल, प्रवीन बेलवाल, अभिषेक कुडियाल, जया चमोली, वरूण, विवेक, सभासद राजेश भट्ट, सुरेंद्र सिंह नेगी, पुष्कर सिंह बिष्ट, सीएम कोठियाल, ज्ञषि नेगी, राजू नेगी, मधु उपाध्याय, पुष्पा देवी, शशि नेगी, उषा देवी, गीता देवी, यशोदा रावत, प्रीति देवी, रजनी रावत, रजनी अमोला, प्रीति पुंडीर, ऊषा सकलानी, वर्षा नेगी आदि उपस्थित रहे।