उत्तराखंडदेहरादूनपर्यटन

जौलीग्रांट पेट्रोल पंप पर स्वैप मशीन खराब होने से लोगों को हो रही परेशानी

Listen to this article

पेट्रोप पंप संचालक कैशलेस व्यवस्था को दिखा रहे ठेंगा

डोईवाला। देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास स्थित पेट्रोल पंप पर स्वैप मशीन खराब होने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार के दिन इस पेट्रोल पंप पर सभी स्वैप मशीनें खराब थी। जिस कारण लोगों को केश पेमेंट करना पड़ा। जिन लोगों के पास केश पैसा नहीं था। उन्हे काफी देर तक स्वैप मशीन ठीक होने का इंतजार करना पड़ा। पेट्रोल पंप पर तेल ड़ालने वाले कर्मचारियों का कहना था कि स्वैप मशीनें चार्ज नहीं होने के कारण काम नहीं कर रही हैं।

जिसके काफी देर बाद एक स्वैप मशीन को चार्जर से जोड़कर स्वैप किया गया। इससे पेट्रोल ड़लवाने गए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

डोईवाला के तमाम पेट्रोल पंपों पर मशीनें खराब होने की शिकायतें कई बार देखी गई हैं। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं सरकार की कैशलेस व्यवस्था को भी ऐसे लोग पलीता लगा रहे हैं।

लॉक डाउन से पहले लोगों को बोतल या किसी भी डिब्बे में पेट्रोल नहीं दिया जा रहा था। लेकिन लॉक डाउन शुरू होने के बाद जौलीग्रांट पेट्रोल पंप पर बोतलों में फिर तेल देना फिर शुरू कर दिया गया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों का कहना था कि लॉक डाउन के कारण बोतल में तेल फिर से देना शुरू कर दिया गया है।

उधर जौलीग्रांट पेट्रोल पंप के मैनेजर कमल चौहान ने कहा कि उनके पंप पर स्वैप मशीनें ठीक कार्य कर रही हैं। सिगनल की वजह से दिक्कतें हो सकती हैं। कहा कि किसी को भी प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  'राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित' डोईवाला की इस पंचायत में किया गया 80 किलो कूड़ा एकत्र

इन्होंने कहा

पेट्रोल पंपों पर स्वैप मशीनें खराब होने के मामले की जांच की जाएगी। और कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। विवेक शाह, पूर्ति अधिकारी डोईवाला।

 

Related Articles

153 Comments

  1. I just couldn’t depart your site prior to suggesting that I really enjoyed the usual info an individual supply to your guests? Is gonna be back steadily to inspect new posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!