जॉलीग्रांट में लक्ष्मण ने काटी शूर्पणखा की नाक, सीताहरण का हुआ मंचन।
डोईवाला। जॉलीग्रांट में रामलीला महोत्सव जारी है।
बीती रात शूर्पणखा नासिका छेदन का मंचन विशेष आकर्षण रहा। ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में दर्शक रामलीला देखने पहुंच रहे हैं।
जॉलीग्रांट में रामलीला मंचन का मुख्य अतिथि भाजपा नेता रामेश्वर लोधी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी ने शुभारंभ किया।
उन्होंने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के आदर्शों पर प्रकाश डाला। और इन्हें आज भी प्रासंगिक बताया। कहा कि आधुनिक संचार माध्यमों के बावजूद रामलीला में इतनी भीड़ उमड़ना बड़ी बात है।
रामलीला मंचन में पंचवटी के विभिन्न दृश्यों के राम-लक्ष्मण के रूप से मोहित होकर सूर्पणखा द्वारा उन्हें रिझाने के प्रसंग का मोहक मंचन किया गया। सूर्पणखा के व्यवहार से क्रोधित लक्ष्मण ने उसकी नाक काट डाली। इसके बाद रावण दरबार तथा रावण-सूर्पणखा संवाद के प्रसंग का मंचन हुआ।
शूर्पणखा के किरदार में हरिश्चन्द्र कोहली ने जान फूंक दी। हरिश्चन्द्र जब शूर्पणखा बनकर हाथ मे मशाल लेकर पंडाल में आये तो उनकी जोरदार किलकारियों ने दर्शकों में सिहरन पैदा कर दी। उनके दमदार रोल ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। श्री राम, लक्ष्मण, सीता के पात्रों ने भी दमदार अभिनय किया।
इस अवसर पर मनोज नौटियाल, पंकज रावत, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरिश्चंद्र कोहली, सभासद प्रतिनिधि विनीत मनवाल, सभासद संगीता डोभाल, एडवोकेट सुनील शर्मा, केसर सिंह आर्य, अशोक धीमान, संजय प्रकाश, संदीप कांचा, सन्नी कुमार, सुरेश कोहली, भीम क्षेत्री, राकेश शर्मा, पंकज रावत, राजेश कुमार, अशोक कपरूवान, राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।