अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराजनीतिराज्य

जोशीमठ: 9 वार्डों में 849 भवन प्रभावित, इनमें 165 भवन असुरक्षित

जोशीमठ। जोशीमठ नगर क्षेत्र के 9 वार्डों में 849 भवन प्रभावित हैं। इसमें से 165 भवन असुरक्षित हैं।

जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली द्वारा

जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार जोशीमठ नगर क्षेत्र के 9 वार्ड में 849 भवन प्रभावित हुए है।

जिनमें दरारें मिली है। इसमें से 165 भवन ऐसे हैं जिनको असुरक्षित जोन के अंतर्गत रखा गया है।

सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा अबतक 237 परिवारों के 800 व्यक्तियों को विभिन्न

सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा जोशीमठ नगर क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने योग्य अस्थायी राहत

शिविरों के रूप में 83 स्थानों में 615 कक्षो का चिह्नीकरण कर लिया गया है। जिसमे 2190

व्यक्तियों को ठहराया जा सकता है। वहीं नगर पालिका क्षेत्र जोशीमठ के बाहर पीपलकोटी में

अस्थायी राहत शिविरों के रूप में 20 भवनों के 491 कमरों को चयनित किया गया है जिसमे

कुल 2205 लोगों को ठहराया जा सकेगा। राहत कार्यो के तहत जिला प्रशासन द्वारा

अबतक 396 प्रभावितों को 301.77 लाख रुपये की धनराशि प्रभावित परिवारों में वितरित की जा चुकी है।

प्रभावितों को अबतक 284 खाद्यान किट, 360 कंबल व 842 लीटर दूध, 55 हीटर/ब्लोवर, 36

डेली यूज किट, 642 अन्य सामग्री का वितरण राहत सामग्री के रूप में किया जा चुका है।

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

जिसके तहत राहत शिविरों में रह रहे 637 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा

चुका है। प्रभावित क्षेत्रों में 33 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

जिला मजिस्ट्रेट चमोली द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 33 व 34 का प्रयोग करते

हुए नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 1, 4, 5 व 7 के अंतर्गत आने वाले अधिकांश क्षेत्रो को

असुरक्षित घोषित करते हुए इन वार्डों को खाली करवाया गया है।

ललिता प्रसाद लखेड़ा

ये भी पढ़ें:  राज्य में ई.एस.एम.एस के अन्तर्गत अभी तक 3 करोड़ 60 लाख मूल्य की हुई जब्ती

Related Articles

Back to top button