

डोईवाला। लच्छीवाला रेलवे पुल के पास सांभर से टकराकर एक महिंद्रा गाड़ी पलट गई।

पुलिस मौके पर पहुंची तो एक महिंद्रा गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पलटी हुई थी।
जिसमें 8 लोग सवार थे। जिनकी हल्की-फुल्की चोटें लगी हैं। मौके पर वन विभाग की टीम भी मौजूद रही। जिनके द्वारा बताया गया कि उक्त महिंद्रा गाड़ी के चालक से एक सांभर को टक्कर मारी गई।

जिसमें सांभर की मृत्यु हो गई वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। लच्छीवाला रेंजर घनानंद उनियाल ने कहा कि सुबह तड़के एक वाहन के टकराने से सांभर की मौत हो गई।

