अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

लालतप्पड़ में  11.72 ग्राम स्मैक और पॉकेट इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ एक गिरफ्तार

Dehradun. कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई में 11.72 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा चौकी गेट लालतप्पड के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चैकिंग के दौरान एक मो0सा0 सवार मो0सा0 संख्या- यूकेO7-बीएन-5909 को रोका गया तो वो पुलिस को चैकिंग करता देख वाहन को मोड़ कर वापस जाने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़कर पकड़ लिया गया। उस वाहन में एक व्यक्ति सवार था।

जिसको पुलिस द्वारा पकडकर नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अशरफ (40) पुत्र वाजिद अली निवासी ग्राम रूद्रपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून  बताया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके द्वारा पहनी नीली जींस की दाहिनी अगली जेब से एक पारदर्शी पन्नी व एक छोटा पॉकेट इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ।

और जिससे 11.72 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिस पर पुलिस ने उस आरोपी के खिलाफ कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0 272/22 धारा 8/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम अशरफ अली पंजीकृत किया।  अभियुक्तगणों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 23 – 24 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड दौरा, मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!