

डोईवाला। दून भवानी फिलिंग स्टेशनभनियावाला में हवा व टायर पंचर
लगाने के ऑटोमेटिक टायर चेंजर मशीन जनरेशन ऑफ टायर मशीन का शुभारंभ
किया गया एचपीसीएल कंपनी के क्षेत्रीय सेल्स ऑफिसर चारु धर्म सत्तु द्वारा रिबन
काटकर इस मशीन का शुभारंभ किया गया। कहा कि उपभोक्ताओं को हर तरह
की सुविधा प्रदान की जा रही है। मौके पर पंप के प्रबंधक साकेत उनियाल,
बीपी उनियाल आदि उपस्थित रहे।

