

देहरादून। क्षेत्र के एक वेडिंग पॉइंट गार्डन शक्तिवाला में सरकार द्वारा पारित एरो सिटी
प्लान के विरोध में एक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें काफी क्षेत्रवासियों ने
शिरकत की। और आगामी आंदोलन के लिए एकजुटता दिखाने की बात कही। सभा का
आयोजन महेश कुमार लोधी, एडवोकेट विशाल अग्रवाल, एडवोकेट साकिर हुसैन, एडवोकेट व
आयुष्मान गार्डन के स्वामी अनिल कुमार वर्मा द्वारा किया। महेश लोधी ने कहा कि
जनभावनाओं के विपरीत गांवों को उजाड़कर शहर नही बसाना चाहिए। बल्कि गांव में ही
शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए।
सभा में परवादून बार एसोसिएशन के सचिव
मनोहर सिंह सैनी, उपाध्यक्ष सुशील वर्मा, एडवोकेट सुमित कुमार, एडवोकेट संजय सिंह,
एडवोकेट आयुष वर्मा, तरुण लोधी, सुरेंद्र सिंह खालसा, मोहित उनियाल, अब्दुल रज्जाक,
गौरव चौधरी, जाहिद अंजुम, बलबीर सिंह, याकूब अली, इंद्रजीत सिंह, गौरव मल्होत्रा,
सुनील कुमार प्रधान, उमेद बोरा, जितेंद्र कुमार गुरुजी, अजय वर्मा, शुभम कंबोज, राहुल सैनी,
सावन राठौर, सतनाम सिंह, अवतार सिंह, रूप सिंह आदि उपस्थित रहे।

