भानियावाला में दून भवानी पेट्रोल पंप का शुभारंभ करते विधायक बृजभूषण गैरोला।
Listen to this article
Dehradun. भानियावाला में भानियावाला तिराहे से करीब डेढ सौ मीटर डोईवाला की तरफ एक नए पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया गया।
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने पूजा-अर्चना के बाद एचपी दून भवानी फिलिंग स्टेशन का का रिबन काटकर शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दून भवानी का कार्य काफी बेहतर रहा है।
उम्मीद है कि पेट्रोल पंप से भी लोगों खासकर स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। दून भवानी के प्रबंधक बीपी उनियाल ने कहा कि बेहतर सेवाएं और गुणवत्तायुक्त पेट्रोल व डीजल लोगों को उपलब्ध करवाना उनका लक्ष्य रहेगा।
शुभारंभ के मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा भी कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व विधायक आशा नौटियाल, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, ईश्वर रौथाण,