Dehradun (doiwala) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आंगनबाडी और आशा कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव कार्यो में दक्ष बनाने व पेपर लेस करने की कवायद के तहत गरूड एप का प्रशिक्षण दिया गया।
शुक्रवार को ब्लाक कार्यालय में बी एल ओ को इससे संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पहुंचे मास्टर टेनर शिक्षक अश्विनी गुप्ता ने कहा कि 27 जून को जिले के मास्टर टेनरों को आयोग द्वारा गरूड ऐप के संबध में बताया गया था। और अब यही प्रशिक्षण उन आंगनबाडी वर्करों को दिया जा रहा है जो बी एल ओ का कार्य कर रही हैं।
एप के माध्यम से अब एक मतदाता की सारी जानकारी आनलाईन भरी जाऐगी। टेनर अनिल भंडारी और सौरभ डोभाल ने कंप्यूटर के माध्यम से बीएलओ को एप चलाने से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर मीना देवी, सुनीता शर्मा, सरिता देवी, गीता बडोनी, मधु मित्तल, अंजू बिष्ट, गीता खत्री, पूनम चमोली, बसंती नेगी, राखी थापा, चन्द कला आदि बीएलओ मौजूद रहे।