उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्य

PM Modi के बद्रीनाथ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियां अलर्ट

गोचर। PM Modi के बद्रीनाथ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

जिलाधिकारी चमोली के साथ ही जनपद के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन ने बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल, मंदिर दर्शन, माणा गांव तथा बद्रीनाथ में हो रहे मास्टर प्लान के कार्यों के निरीक्षण का रूट, जनसभा स्थल, मंच संचालन, वीआईपी व वीवीआईपी के लिऐ आवास व्यवस्था की तैयारियों का निरीक्षण किया गया है।

बद्रीनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को देखते हुये जिला अधिकारी हिमांशु खुराना के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों ने बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान हैलीकॉप्टर सेवा बंद रखी जाएगी।

बद्रीनाथ धाम से लेकर माणा गांव तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी। प्रशासन के साथ ही अन्य अधिकारियों ने बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल, मंच संचालन, वीआईपी व वीवीआईपी के लिऐ आवास व्यवस्था की तैयारियों का निरीक्षण किया गया।

धाम में विकासीय योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास भी होंगे। बताया जा रहा है कि 18 अक्टूबर को पीएमओ की टीम द्वारा जिला प्रशासन व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी।

जोशीमठ से लेकर बद्रीनाथ धाम तक होटल, धर्मशाला, लांज के साथ ही दुकानों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक स्वेता चौवै के निर्देश पर बद्रीनाथ धाम में सभी होटलों में बुकिंग काउंटर पर रजिस्टर खंगाले जा रहे हैं।

साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी ली जा रही है। यदि कोई तीर्थ यात्री बद्रीनाथ धाम में दो दिन से अधिक दिन तक रूक रहा है तो उसकी सूचना थाना पुलिस को दी जा रही है। साथ ही वाहनों की चेकिंग भी शुरू कर दी गई है।

जोशीमठ, पांडुकेश्वर, गोविन्द घाट और बद्रीनाथ धाम में जोनल और सेक्टर अधिकारियों को रात्रि चेकिंग के भी निर्देश दिये गये हैं।

ललिता प्रसाद लखेड़ा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:  राज्य में ई.एस.एम.एस के अन्तर्गत अभी तक 3 करोड़ 60 लाख मूल्य की हुई जब्ती

Related Articles

Back to top button