नगर पालिका डोईवाला (2020-21 अनुमानित बजट पारित), आय 17,81,36,498, व्यय 16,72,94,000, बचत 1,08,42,498
नगर पालिका की बोर्ड बैठक में दस प्रस्तावों पर लगी मुहर
डोईवाला। डोईवाला में नगर पालिका की बोर्ड बैठक संपन्न हुई। जिसमें 10 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए।
बैठक में 2020-21 का अनुमानित बजट पारित किया गया। जिसमें कुल अनुमानित आय रुपए 17,81,36,498.00 रुपए, व्यय 16,72,94,000.00 और अनुमानित बचत 1,08,42,498.00 प्रस्तुत किया गया। जिसे सदन द्वारा पारित किया गया। 15वें वित्त आयोग/राज्य वित्त आयोग मद से प्राप्त धनराशि से पथ प्रकाश/सफाई किए जाने संबंधी प्रस्ताव पारित किए। नगर पालिका परिषद डोईवाला के क्षेत्र में नए क्षेत्रों में पथ प्रकाश को बंच केबल के माध्यम से सर्किट तैयार कराए जाने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए। सभासद मनीष धीमान द्वारा ईमेल के माध्यम से प्रेषित प्रस्तावों में शुगर
मिल गेट से सुसवा नदी के पुल तक कुडकावाला- डोईवाला मार्ग का नाम वीरांगना अवंतीबाई लोधी रखे जाने संबंधी संशोधन प्रस्ताव दिया गया। सभास संगीता डोभाल द्वारा वार्ड संख्या पांच व सात की सीमा पर स्थित भूमि पर मिनी स्टेडियम बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव रखा गया।
सभासद राजेश भट्ट द्वारा वार्ड में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण की समस्या उठाकर अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। नरेश मनवाल द्वारा बंदरों की समस्या उठाई गई। जिस पर चर्चा करते हुए बंदरों के आतंक से शहर को मुक्त किए जाने को वन विभाग की मदद लिए जाने पर चर्चा हुई।
अब्दुल कादिर ने उनके वार्ड में खेल मैदान में चारदीवारी किए जाने संबंधी प्रस्ताव रखा। गौरव मल्होत्रा ले श्रीलंका बस्ती का नाम बदलकर साईं नाथ किए जाने संबंधी प्रस्ताव रखा। बैठक में सभासदों ने मांग की गई कि शीघ्र समस्त संबधित विभागों के साथ एक संयुक्त बैठक रखी जाए।
बैठक में नपा अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान, सभासद बलविंदर सिंह, नरेश मनवाल, प्रियंका मनवाल, प्रदीप नेगी, संदीप नेगी, ईश्वर सिंह रौथाण, लक्ष्मी, रेनू देवी, गीता खत्री, तौफीक अली, सुनीता सैनी, दीपिका नेगी, सुषमा कोठारी आदि उपस्थित रहे।