
छह माह से बोर्ड मीटिंग नहीं हुई तो भड़के सभासद
देहरादून। डोईवाला नगर पालिका में पिछले छह माह से बोर्ड मीटिंग नहीं होने से सभासद भड़क गए हैं।
नगर पालिका के 12 सभासदों ने ध्वनिमत से पालिका के इस रवैये का विरोध करते हुए पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि पिछले छह माह से बोर्ड की मीटिंग आयोजित नहीं की गई है। वहीं सभासदों को विश्वास में लिए बिना ही पालिका द्वारा कार्य करवाए जा रहे हैं। पिछले कई माह से सभासद लगातार मौखिक व लिखित रूप से नगर पालिका प्रशासन को मीटिंग करवाने के लिए कह रहे हैं। लेकिन उनकी मांग पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बोर्ड मीटिंग आयोजित नहीं होने से निर्वाचित सभासदों के अधिकारों का हनन हो रहा है। वहीं विकास कार्यों से जुड़े सभी प्रस्ताव लंबित पडे हैं।
सभासदों ने कहा पालिका प्रशासन को 12 सभासदों द्वारा लिखित में अवगत करवाने के बावजूद यदि नगर पालिका बोर्ड मीटिंग नहीं करवाई जाती है तो सभासद आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में सभासद
हिमांशु राणा, संदीप सिंह नेगी, प्रदीप नेगी राजेश भट्ट,
संगीता डोभाल, प्रियंका मनवाल, मनीष धीमान, सुषमा कोठारी, ईश्वर रौथाण, सुनीता सैनी, बलविंदर सिंह, दीपिका नेगी शामिल रहे।