
देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में शुक्रवार और शनिवार के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार के दिन पौड़ी, नैनीताल, चमोली और पिथौरागढ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दूसरे जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
प्रदेश के कई स्थानों में शुक्रवार और शनिवार को बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ तेज बौछार पड़ने की भी संभवनाएं जताई गई हैं।