उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

Doiwala में इस विद्यालय के NCC के 25 कैडेट ने दिया A सर्टिफिकेट के लिए exam 

Listen to this article

डोईवाला। दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल के एनसीसी कैडेट के बच्चों ने ‘ए’ सर्टिफिकेट के लिए पीआईसी डोईवाला में परीक्षा दी।

प्रधानाचार्य पुष्पा उनियाल ने कहा कि उनके विद्यालय से कुल 25 कैडेट ने पीआईसी में परीक्षा दी है। परीक्षा को उत्तीर्ण के बाद इन सभी बच्चों को एनसीसी का ‘ए’ सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।

मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल आलोक सिंह, सीएचएम शिव सिंह, सूबेदार अजय थापा, हवलदार सोहन सिंह, स्कूल के प्रथम ऑफिसर विनोद प्रसाद, सीनियर अंडर ऑफिसर सिद्धार्थ सिंह, खुशी रावत, अक्षय मनवाल, सार्जेंट- अक्षत नेगी, आदित्य पुंडीर, श्रेयांश बडोनी, अमन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  लम्बी अवधि से गायब शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्तिः डॉ. धन सिंह रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!