उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा
फीस वृद्धि वापस लिए जाने पर अड़ा एनएसयूआई

छात्रों के हितों के लिए कार्य कर रहा एनएसयूआई
डोईवाला। फीस वृद्धि वापस लिए जाने को लेकर एनएसयूआई का धरना लगातार जारी है।
डोईवाला में एनएसयूआई का पांचवा दिन भी धरना जारी रहा। जिसमें छात्रों का समर्थन करने को कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री पहुंचे। उन्होंने कहा एनएसयूआई की यह सभी मांगे जायज हैं। और इसका कांग्रेस समर्थन करती है। छात्रों की बातें जल्द नहीं मानती तो कांग्रेस पार्टी एनएसयूआई के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
छात्र नेता आसिफ हसन ने कहा कि एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष और छात्रसंघ अध्यक्ष कोटद्वार महाविद्यालय द्वारा हाईकोर्ट में अर्जी डाली गई थी। जिस पर कोर्ट ने 7 दिन के अंदर जवाब तलब किया है। धरना देने वालों में सावन राठौर, आरिफ अली, शुभम कांबोज, अनुज कनोजिया, सतनाम सिंह मौजूद रहे।