उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्य

“महर्षि दयानंद सरस्वती” की 200 वी जयंती पर जौलीग्रांट में यज्ञ व हवन किया

Listen to this article

जौलीग्रांट। आर्य समाज जौलीग्रांट में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वी जयंती के अवसर पर हवन और यज्ञ किया गया।

इस अवसर पर आर्य समाज जौलीग्रांट के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि भारत की

पहचान वेदों से है। वहां भले ही हिंदू शब्द नहीं मिलता। लेकिन भारत तो है, आर्य तो है और

आर्य समाज के रूप में महर्षि दयानंद सरस्वती ने भारत में वह बीज आरोपित किया, जिसके

वृक्ष की शाखाएं आज देश भर में फैली हैंl कार्यक्रम के संयोजक केसर सिंह के संचालन में

आयोजित इस कार्यक्रम में आर्य समाज जौलीग्रांट के सचिव वीरेंद्र मनवाल, कोषाध्यक्ष

हरपाल सिंह पुंडीर, भगवतशरण कोठारी, हरिश्चंद्र कोहली, डॉक्टर राजपाल सिंह, संदीप

कुमार, प्रदीप कुमार, अशोक धीमान, जयप्रकाश पाल, वेद प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  चार दिसंबर को होगी धामी कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर लग सकती मुहर..

Related Articles

Back to top button