
देहरादून। केदारनाथ में तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 11:23 बजे केदारनाथ हेलीपैड से एक UTAIR कंपनी के हेलीकॉप्टर VT- UTC ने कुल 6 तीर्थयात्रियों को लेकर उड़ान भरी। लेकिन उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया। और हेलीकॉप्टर जमीन पर आ गिरा।
हेलीकॉप्टर में सवार सभी 6 यात्रियों को मामूली चोटें आई है। औऱ पायलट व को पायलट भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार हेलीकॉप्टर सभी 6 लोगो को लेकर केदारनाथ से वापस लौट रहा था। और टेक ऑफ के वक्त हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया। सूचना पाकर एससीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।