देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में आगामी कुछ दिनों के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार व बुधवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों में कही कही बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बृहस्पतिवार व शुक्रवार को नैनीताल, बागेश्वर व देहरादून में कही कही भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वही राज्य के अन्य जिलों में मंगलवार से शुक्रवार तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है।