उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादूनराजनीति
डोईवाला: 64 लोगों ने की नाम वापसी, मैदान में बचे हैं 725 दावेदार

देहरादून। पंचायत चुनाव के अन्तर्गत ब्लाक डोईवाला से नाम वापसी प्रक्रिया में क्षेत्र पंचायत के 22 सदस्यों, ग्राम प्रधान के 07 सदस्यों एवं ग्राम पंचायत के 35 सदस्यों द्वारा नाम वापस लिए गये हैं।
नाम वापसी के बाद बीडीसी के कुल 146, प्रधान के 142 और वार्ड सदस्यों के कुल 437 दावेदार मैदान में हैं। जिनके बीच मुकाबला होगा।
कुल मिलाकर सभी पदों पर 64 लोगों ने नाम वापसी की है। 181 निर्विरोध चुने गए हैं। औऱ कुल 725 दावेदार मैदान में हैं।
180 ग्राम पंचायत सदस्य, और ग्राम पंचायत चकजोगीवाला से प्रधान निर्विरोध चुने गए हैं।
wonderful post, very informative. I’m wondering why the opposite specialists of this sector don’t realize this. You must continue your writing. I am confident, you have a great readers’ base already!