दो दिन और एक रात की मैराथन काउंटिंग के बाद पंचायतों के नतीजे घोषित, ये रहे चुनावी नतीजे


दो दिन और एक रात तक लगातार चली मतगणना

काउंटिंग लंबी होने से नतीजों के इंतजार में रात भर नहीं सोए प्रत्याशी
देहरादून। डोईवाला डिग्री कॉलेज में चल रही मतगणना को चौबीस घंटों से अधिक का समय बीत गया है। लेकिन अभी तक कुल 14 ग्राम प्रधानों के नतीजे ही घोषित किए जा चुके हैं।
नतीजे जानने के लिए ग्राम प्रधान प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी और जिला पंचायत प्रत्याशी पूरी रात सो नहीं पाए। और मतगणना स्थल पर ही डटे रहे। प्रत्याशियों के समर्थक और अन्य लोग भी फोन और सोशल मीडिया से देर रात तक नतीजों की अपडेट लेते रहे। मतगणना स्थल पर सर्दी के मौसम में भी गर्मी जैसा माहौल था। मतगणना स्थल पर जाते ही गर्मी का गुब्बार बाहर महसूस किया जा रहा था। मतगणना कर्मी और पुलिस के अधिकारी पूरी मुश्तैदी से अपना कार्य कर रहे थे। एहतिहात के लिए सोमवार को आसपास के शराब के ठेकों को भी बंद रखा गया।
पूरे मतगणना केंद्र को पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने सील कर रखा था। मेटल डिटेक्टर मशीन और अन्य सुरक्षा उपकरणों से जांच के बाद ही अभिकर्ताओं, प्रत्याशियों और मीडिया को केंद्र के अंदर दाखिल होने दिया जा रहा था। मतगणना के लिए आसपास के क्षेत्र की पुलिस को भी ड्यूटी पर लगाया गया था। मतगणना सोमवार सुबह से शुरू होकर लगातार मंगलवार शाम तक चली। विजयी प्रत्याशियों ने अपने सर्मथकों के साथ ढोल-नगाड़ों संग जुलूस निकालकर खुशियां मनाई।
डोईवाला ब्लॉक से जुडे ग्राम प्रधान के नतीजे
नागल बुलंदावाला से नेहा विजयी, कुल प्राप्त मत 306, मतों का अंतर 24
बागी सरिता, कुल प्राप्त मत 169, मतों का अंतर 20
बडकोट माफी से सरिता विजयी, कुल प्राप्त मत 971, जीत का अंतर 258
गुमानीवाला दीपिका व्यास, प्राप्त मत 4108, जीत का अंतर 2504
प्रतीतनगर अनिल कुमार, कुल प्राप्त मत 2364, जीत का अंतर 347
लिस्ट्राबाद वंदना, कुल प्राप्त मत 340, जीत का अंतर 2
कौडसी शीतल खत्री, कुल प्राप्त मत 214, जीत का अंतर 84
बड़ोवाला जयप्रकाश जोशी, कुल प्राप्त मत 261, जीत का अंतर 42
गडूल धर्मपाल, कुल प्राप्त मत 553, जीत का अंतर 326
रायवाला सागर गिरी, प्राप्त मत 1103, जीत का अंतर 152
भट्टोवाला दीपा, कुल प्राप्त मत 395, जीत का अंतर 58
हरिपुर कला गीताजंलि, प्राप्त मत 2244, जीत का अंतर 644
रानीपोखरी मौजा अनुपमा, कुल प्राप्त मत 552, जीत का अंतर 249

खदरी खडकमाफ संगीता, प्राप्त मत 3299, जीत का अंतर 1779
गढी मयचक नीलम, प्राप्त मत 1307, जीत का अंतर 721
रखवालगांव सोनीचंद प्राप्त मत 204, जीत का अंतर 29
छिद्दरवाला कुलदीप कौर, प्राप्त मत 1450, जीत का अंतर 248
जीवनवाला परमजीत कौर प्राप्त मत 442, मतों का अंतर 51
खाण्ड रायवाला शंकर दयाल धने, प्राप्त मत 497, जीत का अंतर 164
श्यामपुर विजयपाल, प्राप्त मत 763, जीत का अंतर 85
गौहरीमाफी रोहित नौटियाल, प्राप्त मत 530, जीत का अंतर 87
कालूवाला पंकज रावत, प्राप्त मत 559, मतों क अंतर 174
चकजोगीवाला माफी सोवन सिंह कैंतुरा, प्राप्त मत 653, जीत का अंतर 344
खैरीकला चंद्रमोहन, प्राप्त मत 462, जीत का अंतर 86
खैरीखुर्द विजय राम पेटवाल, प्राप्त मत 425, जीत का अंतर 76
रानीपोखरी ग्रांट सुधीर रतूडी, प्राप्त मत 911, मतों का अंतर 504
भोगपुर संजीव कुमारनेगी प्राप्त मत 370, मतों का अंतर 273
साहबनगर ध्यान सिंह असवाल, प्राप्त मत 538, जीत का अंतर 36
माजरीग्रांट अनिल पाल 2120, प्राप्त मत, मतों का अंतर 517
डोईवाला ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य के नतीजे
30 खाण्ड रायवाला पूजा देवी प्राप्त मत 1026, मतों का अंतर 448
39 माजरीग्रांट 3 मनजीत प्राप्त मत 1787, मतों का अंतर 1162
8 भोगपुर सुरभि प्राप्त मत 622, मतों का अंतर 107
11 रानीपोखरी ग्रांट 2 सुनील कुमार प्राप्त मत 617, मतों का अंतर 187
20 खैरीखुर्द सुमन, प्राप्त मत 1238, जीत का अंतर 662
1 दूधली अंजू प्राप्त मत प्राप्त मत 1132, जीत का अंतर 45
29 प्रतीतनगर 3 कृष्णा जोशी, प्राप्त मत 632 मतों का अंतर 50
27 प्रतीतनगर 1 बबीता रावत, प्राप्त मत 467, मतों का अंतर 109
6 बडोवाला लक्ष्मी देवी, प्राप्त मत 575, मतों का अंतर 206
16 गुमानीवाला 3 आशा देवी प्राप्त मत 1886, जीत का अंतर 1273
14 गुमानीवाला 1 किशोरी पैंन्यूली, प्राप्त मत 1084, जीत का अंतर 222
34 छिद्दरवाला 1 उत्तरादेवी, प्राप्त मत 997, जीत का अंतर 6
25 रायवाला 2 निकिता, प्राप्त मत 467, जीत का अंतर 178
17 श्यामपुर1 विजयलक्ष्मी, प्राप्त मत 1485, जीत का अंतर 867
23 खदरी खडकमाफ 3 बीना देवी प्राप्त मत 881, जीत का अंतर 134
23 रायवाला 1 गीता नेगी प्राप्त मत 317, जीत का अंतर 19
21 खदरी खडकमाफ 1 मोनिका रयाल, प्राप्त मत 1079, जीत का अंतर 130
36 साहबनगर अमर खत्री, प्राप्त मत 1440, जीत का अंतर 198
40 जीवनवाला विनोद राणा, प्राप्त मत 656, जीत का अंतर 184
10 रानीपोखरीग्रांट1 जीवन चौहान 837, मतों का अंतर 299
35 छिद्दरवाला 2 भगवान सिंह, प्राप्त मत 970, जीत अंतर 163
31 हरीपुरकला 1 पंकज कुमार, प्राप्त मत 416, 31
15 गुमानीवाला 2 गजेंद्र सिंह गुसाई, प्राप्त मत 965, जीत का अंतर 201
7 गडूल नरदेवी सिंह, प्राप्त मत 1095, मतों क अंतर 917
26 गौहरीमाफी शिवागिरी, प्राप्त मत 488, जीत का अंतर 29
12 बडकोट माफी विजय भट्ट, प्राप्त मत 475, मतों का अंतर 40
गढी मयचक आशीष सिंह 1202, प्राप्त मत 510
22 खदरी खडकमाफ 2 श्रीकांत, प्राप्त मत 794, जीत का अंतर 59
18 श्यामपुर 2 प्रभाकर पैंन्यूली, प्राप्त मत 919, जीत का अंतर 307
33 हरिपुर कला 3 मुकेश गोनियाल, प्राप्त मत 960, जीत का अंतर 213
32 हरिपुर कला 2 विजय कुमार शर्मा, प्राप्त मत 581, जीत का अंतर 259

