

डोईवाला। भोगपुर से लापता एक व्यक्ति के नहर में डूबने की आशंका के चलते एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया।
जिस कारण अंडरग्राउंड भोगपुर वाली नहर को एसडीआरएफ ने कई स्थानों पर चैम्बर खोलकर चेक किया।
विमल कुमार ने थाने आकर मौखिक रूप से सूचना दी कि उसके पिताजी जोगेंद्र सिंह उम्र 55 वर्ष बीती रात लगभग 10:00 बजे से घर के पास ही नहर के किनारे बैठे थे। जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पा रहा है।

उन्हें शक है कि वो नहर में गिर गए होंगे। जिस पर तत्काल एसडीआरएफ को सूचित कर थानाध्यक्ष रानीपोखरी मय फोर्स के गुमशुदा उपरोक्त की तलाश हेतु गुमशुदा के घर के पास से सिंचाई विभाग को सूचित कर नहर का पानी बंद करा कर भोगपुर सिंचाई नहर में तलाश कराई गई।
लेकिन गुमशुदा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है थाने के पर्याप्त पुलिस बल, एसडीआरएफ व ग्रामीणों के साथ गुमशुदा की तलाश लगातार जारी है।

