उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराजनीतिविदेश

देहरादून एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए कई गांवों के रास्ते बंद करने की तैयारी

चोर पुलिया स्थित बाजार की जमीन एयरपोर्ट को देने की तैयारी

Listen to this article

देहरादून। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कवायद एक बार फिर शुरू हो गई है। जिसके लिए जौलीग्रांट मुख्य बाजार के पास चोर पुलिया के दशकों पुराने बाजार को उठाने की तैयारी की जा रही है।

 

इसके लिए मौके पर जाकर बीते सात मई को डोईवाला प्रशासन द्वारा सर्वे का कार्य किया जा चुका है। जिसमें जमीन, मकान, दुकानें, पेड़ आदि का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जा रही है। जिसके बाद चोर पुलिस के बाजार और आसपास के क्षेत्र को भी उठाने की तैयारी की जा रही है।

डोईवाला प्रशासन की टीम ने जो सर्वे किया है। उसके अनुसार चोर पुलिया के पास स्थित एयरपोर्ट बाउंड्री के सेंटर से 175 मीटर लंबाई में चोर पुलिया की तरफ और इसी बाउंड्री के सेंटर से 75 मीटर दाएं और 75 मीटर बाएं साढे छह एकड (लगभग 34 बिघा) जमीन का सर्वे किया गया है।

जिसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जा रही है। और वहां से मंजूरी मिलने के बाद इस क्षेत्र की जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा।

 

 

कोठारी मोहल्ला, बागी, सैनिक मोहल्ला और बिचली जौलीग्रांट के सैकड़ों लोग एयरपोर्ट बाउंड्री के बगल से सैनिक मोहल्ला होते हुए दस फीट के लगभग संकरे रास्ते से होकर ऋषिकेश-देहरादून मार्ग तक आवाजाही करते हैं। यदि पुरानी चोरपुलिया के बाजार को हटाकर उस जमीन को एयरपोर्ट को दिया जाता है तो इन चार गांवों का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएगा।

जिसके बाद इन गांवों के सैकड़ों लोगों को पूरी गांव की परिक्रमा करते हुए पंचायत घर जौलीग्रांट से होते हुए कई किलोमीटर की दूरी तय कर मुख्य मार्ग तक जाना पड़ेगा। 2007 में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के कारण कोठारी मोहल्ला, बागी, सैनिक मोहल्ला और बिचली जौलीग्रांट के रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया था।

जिसके बाद स्थानीय लोगों के एक महीने तक चले आंदोलन के बाद जौलीग्रांट अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय लोगों को एक रास्ता अपनी जमीन से दिया था। लेकिन अब विस्तारीकण के कारण उस रास्ते को भी बंद करने की तैयारी की जा रही है।

एयरपोर्ट प्रशासन को अब तक सिर्फ अपनी हितों से मतलब रहा है। जिसका खामियाजा पहले लोगों को अपनी जमीनें देकर उठाना पड़ा है। और अब उनसे उनके रास्ते भी छिनने की तैयारी की जा रही है। उधर एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा से कई बार फोन मिलाने पर भी संपर्क नहीं हो सका।

 

ये भी पढ़ें:  शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलनकारी शहीदों को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, आज के दिन ही कई आंदोलनकारी हुए थे शहीद

पहले थानों के जंगल का हो चुका है सर्वे

इससे पहले एयरपोर्ट टर्मिनल के पास स्थित थानों वन रेंज की जमीन का सर्वे के बाद प्रस्ताव बनाकर शासन में जा चुका है। इस प्रस्ताव के अनुसार थानों वन रेंज की सौ हेक्टयर से भी अधिक जमीन एयरपोर्ट को दी जानी प्रस्तावित थी।

इस घने जंगल में हजारों प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ और वन्य जीव मौजूद हैं। कई सामाजिक संगठनों ने सितंबर 2020 में पेड़ों को रक्षा सुत्र बांधकर और पेड़ों से चिपककर आंदोलन भी किया था। जिसके बाद इस प्रस्ताव को ठंड़े में ड़ाल दिया गया था।

लेकिन अब एयरपोर्ट के दूसरे हिस्से की तरफ से स्थानीय लोगों को उठाने की कवायद शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों को कहना है कि 2007 में ही एयरपोर्ट को बड़ा बना देना चाहिए था। बार-बार एयरपोर्ट के विस्तारीकण से स्थानीय लोगों को कई बार विस्थापन का दंश झेलना पड़ रहा है।

इन्होंने कहा

एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए चोर पुलिस स्थित बाजार को उठाने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा सर्वे किया गया है। यदि स्थानीय लोगों के रास्तों को बंद किया गया तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा। सभासद राजेश भट्ट।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!