अपराधउत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

मनेरी डैम के पास वैकल्पिक मार्ग बहने से टापू पर फंसे लोग, मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची

उत्तरकाशी। मनेरी डैम के पास टापू पर कुछ लोग फंस गए। जिन्हें एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया।

दिनांक 12 मई 2022 को देर रात एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि मनेरी डैम के पास एक टापू पर कुछ लोग फंस गए है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट उजेली से मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल रवाना हुई।

 

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि टापू पर फंसे लोग दैनिक मज़दूरी करते है व मनेरी डैम के पास ही निवास करते है।

नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण वैकल्पिक मार्ग बह गया, जिससे वह टापू के दूसरी ओर फंस गए।

 

एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में रोप की सहायता से रिवर क्रॉसिंग पुल बनाकर अब तक 03 लोगों को टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया।

व शेष बचे लोगों को भी एक-एक कर टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाने हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  दून पुलिस पहुँची बुजुर्गो के द्वार, कुशलक्षेम पूछकर जाना उनका हाल, सभी बुजुर्गों को किये फल वितरित, उपलब्ध कराई दवाइयां व अन्य सामान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!