
देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश में बुधवार तक बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
रविवार, सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। मैदानी क्षेत्रों में तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाए चलने का अनुमान जताया गया है।
बुधवार को प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहने और प्रदेश में कहीं कहीं विशेषकर पर्वतीय इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावनाएं हैं।
यलो अलर्ट: मौसम विभाग ने प्रदेश में विशेषकर पर्वतीय जिलों में रविवार, सोमवार और मंगलवार को ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान जताया है।