
Dehradun. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश में कुछ स्थानों विशेषकर देहरादून, हरिद्वार नैनीताल और उधम सिंह नगर में बारिश, ओलावृष्टि और झक्कड़ की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बृहस्पतिवार को प्रदेश के अनेकों स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है।
शुक्रवार को भी प्रदेश के अनेकों स्थानों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावानाएं जताइ्र गई हैं। शनिवार को प्रदेश के कुछ स्थानों में बारिश का अनुमान जताया गया है।
वहीं रविवार को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं।
अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर में ओलावृष्टि/झक्कड़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। हवाओं की स्पीड 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।