उत्तराखंडदेशदेहरादूनमौसमराज्य

मौसम उटपटांग- जुलाई व अगस्त में बारिश हुई कम, सितंबर की बारिश ने रिकार्ड तोड़े

देहरादून। इस वर्ष मौसम का मिजाज पिछले सालों से कुछ अगल है।

जुलाई व अगस्त में पिछले वर्षो की तुलना में काफी कम बारिश हुई थी। वहीं अब सितंबर की बरसात ने पिछले दो वर्षो के रिकार्ड 16 सितंबर सुबह को तोड़ दिए हैं। जबकि अभी और बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। जिससे और अधिक रिकार्ड टूट सकते हैं।

एयरपोर्ट मौसम विभाग में दर्ज आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह साठे आठ बजे तक सितंबर माह में कुल सुबह तक वर्षा 202.3 एमएम वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जबकि पिछले वर्ष सितंबर में कुल 178.9 एमएम वर्षा दर्ज की गई थी।

जबकि 2020 में सितंबर माह में कुल 83.0 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। 2019 में जरूर 355.2 एमएम वर्षा दर्ज हुई थी।

ये भी पढ़ें:  जनता के सुझावों को संकल्प पत्र मेें शामिल किया जायेगाः त्रिवेन्द्र

Related Articles

Back to top button