उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनमौसमराज्य

सितंबर में बारिश का सितम- अगले एक हफ्ते तक देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

देहरादून। मौसम विभाग द्वारा अगले एक हफ्ते उत्तराखंड में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक भारी बारिश हुई। जिसके बाद धूप निकली।लेकिन अब आगे बुधवार तक भारी बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं।

मौसम विभाग ने शनिवार से लेकर बुधवार तक उत्तराखंड के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावनाएं जताई हैं।

रविवार को देहरादून, चंपावत, टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में के बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सोमवार को देहरादून, चंपावत, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मंगलवार के दिन नैनीताल, चंपावत,  पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है।

वही बुधवार को उत्तराखंड के पर्वतीय इलाको में बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जुलाई व अगस्त में इस वर्ष कम वर्षा दर्ज की गई है। और सितंबर में झमाझम बारिश हो रही है।

वहीं देहरादून एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कुल 107 एमएम वर्षा दर्ज की गई। जो काफी अधिक है।

 

ये भी पढ़ें:  अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा प्रकरण की जांच एसआईटी करेगी – मुख्य सचिव

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!