अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

रानीपोखरी में स्कूटी और रोडवेज बस की टक्कर में ऋषिकेश के युवक की मौत

डोईवाला। देहरादून-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर रानीपोखरी डांडी, शनि देव मंदिर के पास

ऋषिकेश से आ रही स्कूटी संख्या UK 14 H- 2197 व देहरादून से ऋषिकेश की तरफ जा

रही रोडवेज बस संख्या Uk07 PA 3482 के बीच टक्कर होने से एक स्कूटी सवार घायल हो गया।

घायल आर्यन शर्मा पुत्र अवधेश कुमार शर्मा निवासी- सी 04 ऋषि गंगा अपार्टमेंट रेलवे रोड

ऋषिकेश उम्र 19 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु हिमालयन अस्पताल

जौलीग्रांट भेजा गया। जिसकी दौराने उपचार मृत्यु हो गई मृतक का पंचायत नामा भरकर

पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के भाई वेदांत शर्मा की लिखित तहरीर के आधार पर बस

चालक संख्या Uk07 PA 3482 के खिलाफ धारा 279 /304 A IPC का अभियोग पंजीकृत

किया गया । प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण घना कोहरा होना पता चला है।

फिर भी पुलिस दुर्घटना की सही कारण जानने को पुलिस छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें:  धामी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड बन रहा है फार्मा हब, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा – सरकार फार्मा उद्योग के साथ है, लेकिन औषधियों की गुणवत्ता से नहीं किया जाएगा कोई समझौता

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!