उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीति

पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

डोईवाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों को राशन मास्क सैनिटाइजर आदि वितरण किया गया। डोईवाला केशवपुरी में श्रद्धांजलि देते हुए जिलाध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी का अहम योगदान रहा है। 18 वर्ष की आयु के युवाओं को मतदान का अधिकार देना, संचार क्रांति आदि के छेत्र में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री और सागर मनवाल ने कहा की पंचायत राज सशक्तिकरण का कानून राजीव गांधी ही लाए थे। ओबीसी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष भारत भूषण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित नेगी ने भी अपनी बात रखी। श्रद्धांजलि देने के बाद गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन व मास्क आदि भी वितरण किया गया

श्रद्धांजलि देने वालों में नवनीत प्रजापति, अंकित मनवाल, राहुल सिंह, दीपक प्रजापति, नरेंद्र कुमार, नागेंद्र नागी, जसवंत सिंह, अब्दुल कादिर, रहमान अली, नरेश कुमार, आदित्य पाल, अशोक जोशी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  जिलाधिकारी सविन बंसल ने बालगृहों में निवासरत बच्चों के प्रमाण पत्र और कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज करने के दिए निर्देश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!