उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

मातृ वंदन योजना के अंतर्गत रानीपोखरी में निकाली गई रैली, अठुरवाला में भी हुआ कार्यक्रम

डोईवाला। बाल विकास परियोजना जौलीग्रांट सेक्टर के अंतर्गत रानीपोखरी में मातृ वंदन योजना सप्ताह के अंतर्गत रैली निकाली गई।

रैली में अन्य विभागीय भी जानकारी दी गई। महालक्ष्मी, महिला पोषण योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना, बाल पलाश योजना आदि की जानकारी दी गई।

रैली में वार्ड सदस्य मनीष थापा, राजकुमारी, एएनएम हिमानी रावत ने भी जानकारी दी। सेक्टर सुपरवाइजर रेणु लांबा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा, संतोष, राधा, अनीता, सीमा देवी, मधु, दीपा आदि ने कार्यक्रम और रैली में भाग लिया।

वहीं पीएचसी कोटी, भानियावाला में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें सेक्टर सुपरवाइजर सुमित्रा देवी द्वारा वंदन योजना की जानकारी दी गई। लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा गया।

सुपरवाइजर द्वारा कहा गया कि 1 दिसंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण महा चल रहा है। जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

किशोरियों के खून की जांच भी की गई। और उन्हें पौष्टिक आहार स्वच्छता एनीमिया से बचाव की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में सभासद प्रदीप नेगी, एएनएम वंदना रावत, ललिता, राम अवतार, पूनम चमोली, सरोज, नीमा, स्वेता, बसंती, बिना हरप्रीत आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  राजीव महर्षि ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में की मार्मिक अपील

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!