अपराधउत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

नशे के खिलाफ राजकीय इंटर कॉलेज भगवानपुर धारकोट में चली रानीपोखरी पुलिस की पाठशाला

Listen to this article

देहरादून। राजकीय इंटर कॉलेज भगवानपुर धारकोट में रानीपोखरी पुलिस की पाठशाला चली।

रानीपोखरी के प्रधानाचार्य अतुल श्रीवास्तव व समस्त अध्यापक/ अध्यापिका और हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के समस्त छात्र छात्राओं को नशे के बारे में कुप्रभाव, साइबरसंबंधी अपराधों एवं ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।

और समस्त छात्र-छात्राओं व समस्त विद्यालय स्टाफ को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई।

व सभी छात्र छात्राओं को लगन व मेहनत के साथ अनुशासित होकर कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

जिस पर समस्त स्कूल स्टाफ और छात्र छात्राओं द्वारा नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस के अभियान को सफल बनाने व उत्तराखंड को नशा मुक्त करने हेतु प्रण लिया गया।

पुलिस के इस प्रयास की सराहना की गई । और पुलिस के इस अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग की घोषणा की गई ।

उक्त इंटर कॉलेज में काफी बच्चे दिन का भोजन कर रहे थे। जिसके बारे में प्रधानाचार्य द्वारा पुलिस को अवगत कराया गया कि उनके विद्यालय में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी पढ़ने आते हैं।

जो विद्यालय समय से काफी पहले पैदल चलकर घर से आते हैं।

और विद्यालय बंद होने पर पैदल घर जाते हैं। जिस कारण समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा अपने स्वयं के खर्चे पर विद्यार्थियों को दिन का भोजन कराया जाता है।

जिससे सभी छात्र छात्राएं काफी खुश हैं। और मन लगाकर अपनी पढ़ाई करते हैं।

ये भी पढ़ें:  लम्बी अवधि से गायब शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्तिः डॉ. धन सिंह रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!