डोईवाला। भूतपूर्व सैनिक संगठन डोईवाला द्वारा रानीपोखरी के नागाघेर मे कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमें सभी भूतपूर्व सैनिक भूतपूर्व अर्धसैनिक मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिक को राज्यपाल बनाकर भारत सरकार द्वारा सैनिकों का मान बढ़ाया है।
उत्तराखंड में लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को उत्तराखंड वीर भूमि के लिए सेवा देने का मौका दिया है। देश की सेना को अपने जीवन के कई साल सेवा देने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोनीत राज्यपाल गुरमीत सिंह का भूतपूर्व सैनिकों ने सम्मान करते हुए बधाई संदेश दिया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक भगत सिंह राणा ने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है और उत्तराखंड में सरकार द्वारा सैन्यधाम भी बनाया गया है। उसका सभी भूतपूर्व सैनिक सम्मान और स्वागत करते हैं। संगठन द्वारा लेफ्टिनेंट जनरल (से०नि )गुरमीत सिंह को राज्यपाल चुने जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।