डोईवाला। रानीपोखरी में देहरादून ऋषिकेश को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग तीसरी बार फिर बह गया है।
जिसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लोनिवि आखिर किस तरह वैकल्पिक मार्ग को बना रहा है। जो बार बार बह रहा है। ये हाल तब हैं।
जब दो बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई बड़े नेता रानीपोखरी जाकर क्षतिग्रस्त पुल और बनाये जा रहे वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण कर काम मे तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दे चुके हैं।
इसके बावजूद पुल निर्माण कार्य शुरू होने की तो छोड़िए रानीपोखरी में एक वैकल्पिक मार्ग तक नही बनाया जा सका है। कहीं ऐसा तो नही है कि जिस तरह रानीपोखरी पुल के रख रखाव में लाखों खर्च करने के बावजूद पुल बह गया। उसी तरह का कार्य वैकल्पिक मार्ग बनाने में किया जा रहा है।