अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनराज्य

डंफर की टक्कर से मियांवाला में स्कूटी सवार शिक्षक की हुई मौत

डोईवाला। थाना डोईवाला पर सूचना मिली कि मियांवाला फाटक रायपुर रोड पर एक्सीडेन्ड हो गया है।

सूचना पर चौकी हर्रावाला पुलिस मौके पर गयी जानकारी हुई कि वाहन डंपर संख्या UK07CA- 6786 के चालक द्वारा स्कूटी सं-UK07DN- 3782 को टक्कर मार दी गई।

जिसमें स्कूटी सवार रविंदर सिंह नेगी पुत्र त्रिलोक सिंह नेगी हाल शिक्षक (PTI) सैंट कबीर स्कूल मियांवाला देहरादून उम्र 40 वर्ष के घायल होने पर उपचार हेतु कैलाश अस्पताल भिजवाया गया।

अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उक्त घायल को मृत घोषित किया गया।

ये भी पढ़ें:  10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो प्रोसेडिंग विमोचन समारोह, राज्य सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!